पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में एक पर्यटक की पैराग्लाईड से गिरकर मौत हो गई है। पर्यटक महाराष्ट्र से मनाली घूमने आया था कि यहां पैराग्लाईडिंग का आनंद ले रहा था कि अचानक पैरागलाईडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसकी मौत हो गई है। पायलट को भी कुछ चोटें पहुंची है।सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई है। मुंबई का 31 वर्षीय कृष्ण त्रिपाठी पुत्र प्रेम नाथ त्रिपाठी अपनी पत्नी आस्था और बच्चों गोपाल व जानकी के साथ के साथ 2 मई को मनाली पहुंचा था।
हादसे पर डीएसपी कुल्लू संजय शर्मा ने कहा, पायलट के विरुद्ध धारा 336, 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी इसमें जांच की जाएगी की तमाम सुरक्षा साधनाें के बाद भी टूरिस्ट गिरा कैसे। शव मंगलवार सुबह तक पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं मनाली एसडीएम ज्योति राणा ने पर्यटक के परिवार को 50 हजार रुपए की फौरी राहत दे दी गई है।
कृष्ण ने फातरु की वादियों से पायलट संग उड़ान भरी थी। जबकि उसकी पत्नी बेटी के साथ रोपवे से फातरू से वापस सोलंगनाला लौटी थी। कुछ ही दूरी तय करने के बाद कृष्ण का पैराग्लाइड दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट भी उसे नियंत्रित नहीं कर पाया जिस कारण कृष्ण घायल हो गए। पैराग्लाइडर यूनियन के सदस्यों ने बिना देरी किए सैलानी कृष्ण को मनाली के मिशन अस्पताल पहुंचाया। अस्पातल में डाक्टर ने कृष्ण को मृत घोषित कर दिया।