बहादुरगढ़:झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मादक एवं नशीले पदार्थ चरस की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। बिहार से तस्करी करके लाई गई भारी मात्रा में चरस के साथ तस्करी के दो आरोपियों को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। जिला को नशा मुक्त करने के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देशानुसार सतर्कता से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ चरस के साथ दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। विशेष रूप से गठित सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार की टीम द्वारा गश्त के दौरान मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में चरस की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई है। जिला को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगढ़ क्षेत्र से भारी मात्रा में चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर वसीम अकरम ने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि जिला पश्चिम चंपारण बिहार निवासी मनिरका व प्रदीप दोनों नशीले पदार्थो की तस्करी का धन्धा करते हैं। जो आज भी दोनों काफी मात्रा में चरस लिए हुए सप्लाई करने के लिए बहादुरगढ़ से (कलानौर) रोहतक की तरफ जाएंगे। दोनों बहादुरगढ़ रोहतक रोड बराही मोड़ के पास खड़े हैं। मुस्तैदी से तैनात टीम गुप्त सुचना पर तुरन्त मौके पर बाराही रोड बहादुरगढ़ पहुंची। पुलिस टीम द्वारा शक की बिनाह पर दो युवकों को काबू किया गया। पूछताछ करने पर पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मनिरका निवासी बडहरवा जिला पश्चिम चंपारण बिहार तथा दूसरे ने अपना नाम प्रदीप कुमार निवासी धवेलवा जिला पश्चिम चंपारण बिहार बतलाया। पकड़े गए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के पास नशीला पदार्थ चरस होने के संदेह की सुचना पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी महोदय के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के कब्जे से मौका पर अलग-अलग भारी मात्रा में नशीला पदार्थ चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन किया गया तो कुल 09 किलो 230 ग्राम पाया गया। बिहार से तस्करी करके लाई गई चरस के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार व डीजीपी हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा प्रदेश को नशामुक्त करने व नशीले पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के आदेशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया। तस्करी के अवैध धन्धे में लिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाही करने के संबंध में रोहतक मण्डल के पुलिस महानिरिक्षक श्रीमती ममता सिंह के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए यह उपलब्धि हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि तस्करो से बरामद चरस की बाजार में कीमत लाखों रुपये है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा तस्करी के धन्धे में लिप्त अनेक दोषियों को नशीले पदार्थो सहित काबू किया जा चूका है। झज्जर पुलिस की तस्करों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगी। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में नशीले पदार्थों की तस्करी के इस गिरोह में और कौन कौन दोषी शामिल हैं, के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।