झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। नार्कोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक महिला व उसके पति को थाना शहर झज्जर के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुऐ थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए श्री वसीम अकरम आईपीएस पुलिस अधीक्षक झज्जर द्वारा विशेष रुप से नारकोटिक सैल झज्जर का गठन किया गया था। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए नारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम द्वारा एक महिला सहित दो आरोपियों को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की नारकोटिक सैल में तैनात सहायक उप निरीक्षक चांदराम के नेतृत्व में पुलिस की एक पुलिस टीम थाना शहर झज्जर के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक सेंट्रो गाड़ी सहित एक महिला व उसके पति को काबू किया गया। महिला और उसके पति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिस पर श्री अशोक कुमार एसईपीओ झज्जर मौका पर पहुंचे। जिन के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 03 किलो 02 ग्राम पाया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनोज निवासी गढ़ी हरसरू जिला गुड़गांव के तौर पर की गई। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकडे गये आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार महिला आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। दूसरे आरोपी मनोज को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।