झज्जर
गांव बहू के एरिया से एक हड़म्बा थ्रेसर चोरी के मामले में झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साल्हावास निरीक्षक रामकरण ने बताया कि महेश निवासी गांव बहु की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में 19 जनवरी 2022 को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले पर तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी झाड़ली की टीम द्वारा एक आरोपी को गांव बवाना जिला महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी 2022 की रात को गांव बहू से एक थ्रेशर चोरी हो गया था। चोरी के उपरोक्त मामले पर चौकी प्रभारी झाड़ली उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में मुख्य सिपाही राजपाल की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय निवासी बवाना जिला महेंद्रगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में चोरी के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरीशुदा थ्रेशर व चोरी की वारदात में इस्तेमाल किया गया टैक्टर बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।