झज्जर
मारपीट व लूटपाट के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माच्छरोली निरीक्षक बाबुलाल ने बताया कि मारपीट करके लूटपाट करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना की एक टीम ने मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि सोमबीर निवासी बडोली जिला रेवाड़ी ने शिकायत देते हुए बताया कि 30 दिसंबर 2021 को वह अपने दोस्तों के साथ उसके भाई को देखने के लिए पीजीआई रोहतक गया था। जब वे वापिस अपने घर रेवाड़ी के लिए जाते हुए झज्जर के नजदीक पहुंचे तो रास्ते में उसकी मौसी के लड़के नसीब का फोन आया की उससे मिलते हुए जाना। वे चारों उससे मिलने के लिए उसके गांव कहाड़ी पहुंचे। वहाँ से उसकी मौसी का लड़का नसीब व एक अन्य लड़का बस स्टैंड से गाड़ी में बैठ गए। वे उन्हें किसी अंजान जगह पर ले गए। जहां पर पहले से ही चार-पांच लड़के थे। उन सब ने मिलकर डंडों से मारना शुरू कर दिया व तीन मोबाइल फोन तथा करीब 23000 रुपये छीन लिए और मौका से फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना माच्छरौली में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए मामले के चौथे आरोपी की पूछताछ में पहचान पवन उर्फ भोलू निवासी गांव काहड़ी जिला झज्जर के तौर पर की गई। उपरोक्त मामले में तीन आरोपियों नसीब, कपिल उर्फ सोनू व विनोद उर्फ गलेटी तीनों निवासी गांव काहड़ी जिला झज्जर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी पवन से प्राथमिक पूछताछ में लूटपाट के उपरोक्त मामले का खुलासा हुआ। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से वारदात में छीने गए दो मोबाइल फोन व कुछ नगद राशि बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।