सेंट्रल पार्क में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के मौके पर मंच से मोदी ने सफाई, शिक्षा और गरीबी मिटाने जैसे आधारभूत मुद्दों पर युवाओं से काम करने की अपील की। मोदी ने कहा कि किसी बंद कॉन्फ्रेंस रूम की बजाय इस खुले पार्क में युवाओं के बीच मैं खुद को आनंदित महसूस कर रहा हूं। एक रॉक कंसर्ट में करीब 65 हजार लोगों को मंच से संबोधित कर मोदी ने मंत्रमुग्ध कर दिया।