नई दिल्ली :- मीनाक्षी परिवार ट्रस्ट ने अतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर घर जाकर लोगो को योग के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर ट्रस्ट की संस्थापिका ओर अध्यक्षा सुश्री मीनाक्षी मल्होत्रा ने बताया कि पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस साल 2015 में मनाया गया था. जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस मनाने की घोषणा के बाद राजपथ पर पीएम मोदी की अगुवाई में 35 हजार लोगों की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया था.जिसके बाद से ही हमने लोगो को योग के लिए प्रेरित करने की शुरुआत की है । आज योग का हमारे जीवन मे अत्यधिक महत्व है. जो कोरोना काल मे भी लोगो को इसका आभास हुआ है. योग द्वारा लोग जहाँ अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है वही मानसिक रूप से ठीक रहते है। यह हमारा सोभाग्य है जो कि विश्व मे भारत नाम रोशन हुआ।
बता दें कि, 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद साल 2015 से इस दिन को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है और धरती पर सूर्य सबसे ज्यादा समय तक रहता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने के पीछे ये बड़ा कारण है. इसके अलावा भारत में 21 जून ग्रीष्मकालीन संक्रांति का दिन भी होता है.
