रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने निम्नलिखित रेलगाड़ियों की यात्री वहन क्षमता में निम्नानुसार अस्थायी रूप से वृद्धि करने का निर्णय किया है :-
Ø रेलगाड़ी संख्या 18237/18238 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में दिनांक 30.09.2014 तक बिलासपुर से तथा दिनांक 30.09.2014 तक अमृतसर से एक द्वितीय श्रेणी शयनयान का एक अतिरिक्त डिब्बा दोनो दिशाओं से लगाया जायेगा ।
Ø रेलगाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में दिनांक 26.09.2014 तक दुर्ग से तथा दिनांक 28.09.2014 तक नौतनवा से एक द्वितीय श्रेणी शयनयान का एक अतिरिक्त डिब्बा दोनो दिशाओं से लगाया जायेगा ।
Ø रेलगाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में दिनांक 25.09.2014 तक दुर्ग से तथा दिनांक 27.09.2014 तक नौतनवा से एक द्वितीय श्रेणी शयनयान का एक अतिरिक्त डिब्बा दोनो दिशाओं से लगाया जायेगा ।
Ø रेलगाड़ी संख्या 18215/18216 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस में दिनांक 24.09.2014 से दुर्ग से तथा दिनांक 26.09.2014 तक जम्मूतवी से दो वातानुकूलित 3 टीयर का और दो द्वितीय श्रेणी शयनयान के दो अतिरिक्त डिब्बे दोनो दिशाओं से लगाए जायेंगे ।
Ø रेलगाड़ी संख्या 12285/12286 सिकन्दराबाद-हज़रत निजामुद्दीन-सिकन्दराबाद दूरंतो एक्सप्रेस दिनांक 03.08.2014 से 17.08.2014 सिकन्दराबाद से व दिनांक 04.08.2014 से 18.08.2014 तक हज़रत निजामुद्ददीन से एक वातानुकूलित 3 टीयर का और एक वातानुकूलित 2 टीयर का एक अतिरिक्त डिब्बा दोनो दिशाओं से लगाए जायेंगा ।
