झज्जर
रोहतक रेंज में बाल अपराधों की रोकथाम तथा दर्ज मामलों की छानबीन के दौरान क्या क्या सावधानी रखी जाऐं, के संबंध में अनुसंधान अधिकारियों जागरूक करने के लिए वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया। रोहतक रेंज के अंतर्गत पांचों जिलों सोनीपत, रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी में जूवेनाइल जस्टिस, पोस्को एक्ट तथा बाल विवाह के मामलों की सही तरीके से जांच पड़ताल व इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए सोमवार को ऑनलाइन वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज रोहतक श्री संदीप खिरवार आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित इस सेमिनार के दौरान पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झज्जर श्रीमती भारती डबास, सीजेएम श्रीमती अंकिता शर्मा व अन्य अधिकारियों ने सेमिनार में शामिल रोहतक रेंज के पांचों जिलों के करीब 108 अनुसंधान अधिकारियों को जागरूक करते हुए अपने विचार रखे। ऑनलाइन सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने बाल अपराध के मामलों में किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। इस प्रकार के अपराध की शिकायत आने पर किस प्रकार मामला दर्ज किया जाए, किस प्रकार से सक्षम जांच अधिकारी द्वारा मामलों की जांच की जाए तथा जांच पड़ताल के दौरान किन किन सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जाए के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झज्जर श्रीमती भारती डबास ने बताया कि वर्चुअल सेमिनार के दौरान रोहतक रेंज के पांचों जिलों के अनुसंधान अधिकारियों को बाल अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जांच पड़ताल के तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। इस प्रकार के वर्चुअल सेमिनार भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगें।