शक्तिपीठ झंडेवाला देवी मंदिर मे आज वासंतिक नवरात्र के छठे दिन माँ के छठ्वे स्वरूप “ कात्यानी देवी‘’ जी का श्रंगार व पूजा अर्चना की गई l इनका वाहन सिंह है l विश्व प्रसिद्ध महिर्ष कात्यान के भगवती जगदंबा की उपासना करते हुए बहुत वर्षो तक कठोर तपस्या की l उनकी इच्छा थी की माँ भगवती उनके घर पुत्री के रूप के जन्म ले l उनकी प्रार्थना स्वीकार हुई और माँ कात्यानी स्वरूप मे उनके घर उत्पन्न हुई l
आज मंदिर मे सारा दिन दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा l कई भक्त माँ भगवती के दर्शनार्थ आकार मंदिर मे माँ झंडेवाली के दर्शन कर सत्संग भवन मे पूजा पाठ करते रहे l इसलिये अंतिम दो नवरात्रो पर मंदिर मे अत्यधिक भीड़ रहती है l मौसम को ध्यान मे रखते हुए पेयजल की पर्याप्त मात्रा मे वयवस्था की गई है l लाइनों मे खड़े भक्तों को अंतिम छोर तक पेयजल की आपूर्ति की वयवस्था की गई है l पंक्तियो मे खड़े भक्तो के लिए मधुर भक्ति गीत – संगीत की स्वर लहरियाँ गूँजती है जिससे भक्तो का उत्साह बना रहता है l
आज माँ के भक्त सेवादार परिवार ने प्रात: 12.00 से सायं 6.00 बजे तक माँ का गुणगान किया l
प्रत्येक दिन की भांति आज भी ब्रह्म मुहर्त मे बद्री भगत वेद विधालय के विधारथियों ने सस्वर दुर्गासप्त्शती का पाठ किया एवं सांयकाल मे वेद मंत्रो का पाठ का वातावरण को अति पवित्र बना दिया …