बहादुरगढ़
सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमो पालना व सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया। ताकि बच्चे अपने घर परिवार में जाकर यातायात नियमों की पालना करने व सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने दुष्प्रभाव के बारे में बता सके। और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोका जा सके। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार यातायात पुलिस झज्जर द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार की टीम द्वारा रामा भारती स्कूल बहादुरगढ मे विद्यार्थियों को यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क पर सफर के दौरान सड़क सुरक्षा नियमो की पालना की जाए। सभी को सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के पीछे आमजन को धुंध अथवा खराब मौसम के दौरान अपने वाहन की स्पीड कंट्रोल में रखनी चाहिए। ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हों। सभी बच्चों को सड़क दुर्घटना होने पर हेल्पलाइन नम्बर 112 अथवा 1033 तुरंत फोन करके सूचित करने के प्रति भी जागरूक किया गया व सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बच्चों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रिंसीपल पूनम , मास्टर राजकुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।