श्रीराम चरित मानस कथा ज्ञान यज्ञ का सप्त दिवसीय अनुष्ठान 14 से 20 सितंबर तक राजधानी में आयोजित किया जा रहा है। अनुष्ठान के दौरान युगतुलसी पण्डित रामकिंकर उपाध्याय के पट्टशिष्य एवं विख्यात मानसवेत्ता व्यास पं. उमाशंकर शर्मा श्रीराम चरित मानस के विविध प्रसंगों की सारगर्भित व्याख्या प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया कि नित्यप्रति शाम पांच से सात बजे तक प्रवचन कार्यक्रम हरदोई रिंग रोड स्थित कृष्ण-कांता परिसर में होगा। प्रवचन से पूर्व चित्रकूट की विश्वविख्यात रामकथा गायन मंडली रामनाम की महिमा का गुणगान करती सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरेगी।
