शनिवार 11 दिसंबर 2021 को आंदोलन समाप्ति के पश्चात हरियाणा दिल्ली सीमा पर झज्जर जिला में बहादुरगढ़ टिकरी बॉर्डर तथा ढांसा बॉर्डर से किसान अपने ट्रैक्टर व अन्य साधनों को लेकर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। किसानों की धरना स्थल से वापसी से बहादुरगढ़ से रोहतक की तरफ़ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली असुविधा को मध्येनजर रखते हुए झज्जर पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। रोहतक से सापला बहादुरगढ़ दिल्ली रोड पर आमजन को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसी को मद्देनजर रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। रोहतक सापला बहादुरगढ़ रोड का इस्तेमाल करने वाले आमजन तथा वाहन चालको को सूचित किया जाता है कि शनिवार दिनांक 11-12-2021 को सुबह 7-00 बजे से लेकर देर शाम तक किसानों का आवागमन जारी रहने की संभावना है। किसानों के आवागमन को देखते हुए आमजन को सुझाव दिया जाता है कि :-
1. जिन लोगों को रोहतक से दिल्ली की तरफ जाना है, वे रोहतक सापला बहादुरगढ़ रोड की बजाय झज्जर-फरुखनगर- गुरुग्राम से होते हुए दिल्ली अथवा झज्जर बादली से होते हुए दिल्ली जा सकते हैं।
2. जिन लोगों को रोहतक से सापला बहादुरगढ़ की तरफ जाना है, वे रोहतक बहादुरगढ़ रोड की बजाय डीघल-दुजाना- झज्जर से सापला या बहादुरगढ़ की तरफ जा सकते हैं।