शहडोल (mp)- मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित दाहिमा के नेतृत्व में शहडोल नगर में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च के माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व बताया गया तथा 29 अप्रैल 2019 को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कैंडल मार्च कलेक्टर कार्यालय परिसर से रवाना हुआ, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कैंडल मार्च में चला चली मतदान करी, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, के नारे भी लगाए गए। कैंडल मार्च में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.कृष्ण चैतन्य, डी.पी.सी. डॉ मदन कुमार त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर सुरेश अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कैंडल मार्च के पश्चात गणमान्य नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
