दिनांक 20 अप्रैल 2022 को शालीमार बाग वार्ड 63 के लोकप्रिय पार्षद श्री तिलक राज कटारिया जी की अध्यक्षता में उत्तरी दिल्ली नगर निगम प्राथमिक विद्यालय ऐ.सी. ब्लॉक में स्मार्ट बोर्ड भेंट उत्सव मनाया गया – जिसमें सेफ़ एक्स केमिकल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्यालय को स्मार्ट बोर्ड भेंट दिया गए जिससे विद्यालय के छात्र नई टेक्नोलॉजी से शिक्षा प्राप्त कर सकें ।
इस समारोह में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के एडीशनल कमिश्नर श्री सुनील भादू जी, केशव पुरम जोन के उपायुक्त नवीन अग्रवाल जी, केशव पुरम जोन के एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर सुजाता मलिक जी, केशव पुरम जोन के असिस्टेंट कमिश्नर पी.के. सिंह जी, सेफ एक्स केमिकल कंपनी के निदेशक एस.के. चौधरी जी, वीना जिंदल जी, पीयूष जिंदल जी , भाजपा के केशव पुरम जोन के जिला अध्यक्ष राजकुमार भाटिया जी, शालीमार बाग़ के निगम के स्कूलों की सभी प्रधानाचार्य एवं अध्यापक , एवं निगम के सभी अधिकारी भी उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम में तिलक राज कटारिया जी द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और विद्यालय के छात्रों को 300 लंच बॉक्स और विद्यालय के सभी प्रधानाचार्य को भी शील्ड दी गई श्री।
तिलक राज कटारिया ने बोलते हुए कहा की प्रधानमंत्री जी के सपनो का भारत – डिजिटल व आत्मानिर्भर बनाने की राह पर वार्ड 63 ने एक मज़बूत कदम उठाया हैं | शालीमार बाग वार्ड 63 ऐसा पहला वार्ड है जिसमें की नगर निगम के सभी स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड द्वारा शिक्षा देने के कार्य को सफलता दिलवाई हैं| “
श्री कटारिया ने आगे बताया “ उनका 5 साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक रहा जिसमें उन्होंने आदर्श मार्केट , आदर्श चिल्ड्रन पार्क , हेरिटेज लाईब्रेरी, अनेक ओपन जिम , प्लेस्टेशन , ब्लोको के मुख्य द्वार , अटल रसोई, कुड़े के निपटान के लिए कम्पैक्टर , पार्कों में स्टील बेंच , वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र , फ़्री पार्किंग , आई ❤️ शालीमार बाग़, आई ❤️ माई दिल्ली और आई ❤️ माई इंडिया सेल्फ़ी वेन्यू , खुले में सोच मुक्त के लिए अनेक शौचालय , डार्क स्पॉट्स के लिए नए पोल आदि के कार्य करवाए । मेरे इस कार्यकाल में 25 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य संपन्न हुए हैं उनकी ब्लॉक के अनुसार पुस्तिका आप सब को प्रेषित कर दी गई है ।
मित्रों 2017 में आपने मुझे निगम पार्षद के रूप में अपना सेवक निर्धारित किया था । मित्रों जब आज निगम का 5 वर्षीय कार्यकाल पूरा हो रहा है तो मन में एक संतोष है के अनेकों उतार-चढ़ाव देखते हुए भी अनेक चुनौतियों से दो-दो हाथ करके बेदाग सेवा करने का जीवन जीने का एक नए अंदाज की अनुभूति प्राप्त हुई है यूं तो निगम के 5 वर्ष मिला करके गत 51 वर्षों से सेवा करते करते जो अनुभूतियां अनुभव मुझे प्राप्त हुए उस धरोहर को संभाल कर रखते हुए इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं की मातृरी भूमि का समर्पित दीप मैं चाह मेरी यह के बस जलता रहा हूं, सतत सेवा की है और जीवन के अंतिम क्षण तक यह सेवा भाव बना रहे प्रभु से यही कामना करता हूं जीवन के इस सफर में कुछ लोग खुश हुए होंगे और कुछ नाराज भी हुए होंगे हो सकते हैं मैं तो दोनों को ही वंदन करता हूं यद्यपि किसी कवि ने कहा कि रोशनी होते ही अंधेरे रूठ जाते हैं परंतु मैं सोचता हूं रात रात भर आशा का जब दीप मचलता है तो तम से क्या घबराना सूरज रोज निकलता है आपने मुझे अपना सेवक बनाया मैं आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूं । मेरी सिनसेरिटी पनिशमेंट ना बन जाएं इसकी अभिलाषा जरूर रखता हूं अपना सौहार्द बनाए रखें यही कामना है मैं तो बस यही सोचता हूं सेवक का सेवा करना ही अधिकार होता है और इस अधिकार की भरपाई आप सब के सहयोग से शरीर के आखिरी बूंद तक पूरा करने का सामर्थ्य भगवान हम सबको दे इसी कामना के साथ कुछ पंक्तियों में अपनी मन की पीड़ा व्यक्त करता हूं “क्या खोया क्या पाया जग मे, मिलते और बिछड़ते मग में नहीं है अब कोई शिकायत यद्यपि छला गया पग पग में अतः मित्रों गुजर जाते हैं खूबसूरत लमहे यूं ही मुसाफिरों की तरह, यादें खड़ी रह जाती हैं रुके हुए रास्तों की तरह, जिंदगी का बहुत बड़ा रहस्य यह है की हम तो जानते हैं कि हम किसके लिए जी रहे हैं, लेकिन यह कभी नहीं जान पाते की हमारे लिए कौन जी रहा है ।
इस उत्सव में अन्य गणमान्य नागरिक भी शामिल थे जैसे पम्मी नारंग , सुभाष रूंगटा , धर्मवीर गौतम , विजय बंसल , अजय जैन , राजकुमार अरोड़ा , विनोद वर्मा , राकेश कंसल , कामिनी नंदा , सुमन बाला, कमल गुप्ता , संजीव गुप्ता , ललित अरोड़ा , अतुल गर्ग भी शामिल थे ।
अंत में तिलक राज कटारिया जी द्वारा सबका धन्यवाद किया गया और इस कार्यक्रम की सभी गणमान्य लोगों ने काफी प्रशंसा की ।