झज्जर
त्वरित पुलिस सहायता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई डायल 112 सेवा आमजन के लिए सहायक साबित हो रही है। सड़क दुर्घटना में चोटें लगने से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति के लिए ईआरवी-346 वरदान साबित हुई है। एसपी श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार व एडिशनल एसपी श्री अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में झज्जर जिला में 25 ईआरवी गाड़ियां लगातार 24 घण्टे आमजन को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सेवारत हैं। डायल 112 के तहत थाना दुजाना के इलाका में तैनात इमरजेंसी रिस्पॉन्स वाहन पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई की बदौलत सड़क दुर्घटना में चोटे लगने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्परता से अस्पताल पहुंचाया गया। तत्परता से अस्पताल पहुंचाने व उसका तुरंत उपचार शुरू करवाने पर घायल के परिजनों ने झज्जर पुलिस व डायल 112 का आभार जताया।
मामले की जानकारी देते हुए डायल 112 के तहत ईआरवी गाड़ियों पर तैनात स्टाफ के झज्जर में प्रभारी एवं जिला निरीक्षक रणबीर सिंह ने बताया कि 08 अप्रैल 2022 को सुबह 9:07 पर डायल 112 पर एक व्यक्ति ने सड़क दुर्घटना में घायल होने के संबंध में फोन पर सूचित किया। उसने बताया कि डीघल बाईपास रिटोली कबूलपुर रोड पर एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। डायल 112 एसइआरसी पंचकूला से मिली सूचना के आधार पर थाना दुजाना के एरिया में मुस्तैदी से तैनात इमरजेंसी रिस्पॉन्स गाड़ी तत्परता से मौका पर पहुंची। ईआरवी नंबर 346 इनोवा गाड़ी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक दिलबाग सिंह की टीम सूचना मिलने के बाद केवल 05 ही मिनट में घटना स्थल पर पहुंची। ईआरवी की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को सावधानीपूर्वक स्ट्रेचर पर गाड़ी में लिटाया। सड़क दुर्घटना में पैर टूटने से घायल हुए व्यक्ति को मात्र 06 मिनट के अंदर हॉस्पिटल डीघल पहुंचा कर तत्परता से उपचार शुरू करवाया। समय पर उपचार मिलने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति व उसके परिजनों ने झज्जर पुलिस व पुलिस की डायल 112 सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया। घायल व्यक्ति व सड़क दुर्घटना के संबंध में आगामी कार्रवाई पुलिस चौकी डीघल की टीम द्वारा अमल में लाई गई।