उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने सरस्वती विहार स्थित एक पार्क का नामकरण “देवकी नंदन जैमिनी हरियाणवी वाटिका” के नाम से किया। इस कार्यक्रम के दौरान उप महापौर सुश्री रितु गोयल, नेता सदन श्री योगेश वर्मा, हास्य कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री अरुण जैमिनी व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद श्री नीरज गुप्ता ने की।
महापौर ने कहा कि देवकी नंदन जैमिनी हरियाणवी जी एक धार्मिक व सामाजिक व्यक्ति थे, जो सदैव लोगों के दुख-सुख में शामिल होते थे। उन्होंने कहा की हमें उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को याद करना चाहिए, ताकि समाज उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा ले सकें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें।
नीरज गुप्ता ने कहा कि हमें ऐसे महापुरुषों का स्मरण कर उनके दिखाए गए मार्गों पर चलना चाहिए ताकि हम अपने जीवन में स्थिरता और सफलता ला सकें।