नई दिल्ली संवाददाता:-देश के जाने माने कलाकार,कोरियोग्राफर, डांसर कई tv सीरियल में काम कर रहे।साहिल मिगलानी को एमिनेट रिसर्च कंपनी द्वारा आयोजित नेशनल प्राईड अवार्ड 2022 कार्यक्रम मैं बेस्ट मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। दिल्ली के महिपालपुर स्थित पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू मैं देश की जानी-मानी सदाबहार अदाकारा और पूर्व लोक सभा मेंबर जयाप्रदा द्वारा साहिल मिगलानी को बेस्ट मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2022 दिया गया।इस मौके पर साहिल मिगलानी ने आयोजन कर्ताओँ को धन्यवाद किया और कहा कि हम जैसे कलाकारों को ऐसे कार्यक्रमो ओर ऐसे सम्मानों से एक नई ऊर्जा मिलती है।में अपने बारे में कहूँ तो मेरा अब तक का सफर कठनाइयों भरा रहा लेकिन कलाकार कभी हार नही मानता मुझे मेरे चाहने वालो से भरपूर प्यार मिलता रहा है। चाहे वह डांस के मेरे स्टूडेंट हो या फिर tv सीरियल के मेरे सहकर्मी कलाकार,प्रड्यूसर,डायरेक्टर ओर मेरे मित्रो का हमेशा मेरे प्रति सहयोग रहा है।मेरा परिवार मेरी पत्नी हर मोड़ पर मेरे साथ खड़ी रही चाहें वक्त कोई भी हो हमने साथ वह वक्त जिया है।यह अभी शुरुआत है में अपना बेस्ट से बेस्ट देने की हर बार कोशिश करता हूँ और यही कोशिश ही मुझे हर बार आगे लेकर जाती है।
