सूरौठ। विश्व ब्राह्मण दिवस के अवसर पर मंगलवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने कस्बे में कई कार्यक्रम आयोजित किए। ब्राह्मण समाज के लोगों ने कस्बे में कई स्थानों पर पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे लगाए। इसके अलावा संगोष्ठी आयोजित की गई।
सूरौठ युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं चौबीसा ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि विश्व ब्राह्मण दिवस के अवसर पर विप्र समाज के लोगों ने बाजार में स्थित पुलिस चौकी परिसर में परिंडा लगाकर परिंडा अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक एवं सवर्ण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ घनश्याम व्यास, चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व महामंत्री ओमप्रकाश भुकरावली, सूरौठ युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला संगठन मंत्री राजेंद्र चतुर्वेदी ,जिला उपाध्यक्ष कमलेश पाराशर, धीरज तिवाड़ी, विनोद पटवारी गुड्डू पाराशर सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे। इसके पश्चात तिवाडी हाउस में संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा आराध्य देव भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई। संगोष्ठी में ब्राह्मण समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के संबंध में परिचर्चा की गई। बाद में कस्बे में कई स्थानों पर परिंडे लगाए गए।
