हम में से ज्यादातर लोगों का काफी समय फेसबुक पर बीतता है। शायद आप सोचते हों कि आपकी वजह से फेसबुक इतना मुनाफा कमा रही है। कितना अच्छा होता, अगर फेसबुक अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा आपको भी देती! कुछ इसी कॉन्सेप्ट के साथ एक वेबसाइट आई है।
सोशल नेटवर्क वेबसाइट बबल्यूज़ (Bubblews) अपने यूज़र्स को उनकी भागीदारी के लिए पैसे देगी। कुछ पोस्ट करने या शेयर करने पर बबल्यूज़ विज्ञापन से हुई कमाई का एक हिस्सा यूज़र को देगी।