झज्जर
स्कूटी का इंजन चोरी होने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा तीन आरोपियों को चोरी के इंजन के साथ काबु किया गया। पकड़े गए आरोपियों के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक दुजाना निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि स्कूटी का इंजन चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आस मोहम्मद निवासी हाजीपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्कूटी का इंजन चोरी होने के संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में 19 मई 2022 को अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चोरीशुदा इंजन के साथ तीन आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पूछताछ में पहचान सन्नी निवासी सीताराम गेट झज्जर, कर्मवीर निवासी किला कॉलोनी झज्जर व महेश उर्फ चिंटू निवासी दमदमा मोहल्ला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए एक आरोपी सन्नी के खिलाफ बीते अप्रैल माह में थाना शहर झज्जर में चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था। पकड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।