बहादुरगढ
थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ के एरिया में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। होली के दिन शाम को नाचने को लेकर हुए आपसी विवाद पर मारपीट व जानलेवा हमला करके एक व्यक्ति की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। हत्या के उपरोक्त मामले के वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा तत्परता एवं गंभीरता से कार्यवाही अमल में लाई गई। मामले की सूचना पर तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ की टीम ने एमआईई क्षेत्र में हुई हत्या के उपरोक्त मामले में वांछित आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ निरीक्षक जय भगवान ने बताया कि बीते 18 मार्च की शाम को आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में हुई पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम ने मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के कड़े दिशा निर्देश दिए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार थाना शहर बहादुरगढ़ व पुलिस चौकी एमआईई बहादुरगढ़ की टीमों द्वारा हत्या के उपरोक्त मामले के दोषियों को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश देने की कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि हत्या के उपरोक्त मामले में वांछित आठ आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मवसीर पुत्र मोहम्मद नजीर वासी गाँव बड़ी चातर जिला कटिहार बिहार, मोहम्मद तनवीर पुत्र मोहम्मद बब्लु वासी गाँव बडी चातर जिला कटिहार बिहार, मुरसीद आलम उर्फ बाहुबली पुत्र कासीम आलम वासी बड़ी चातर बिहार, मोसिद आलम उर्फ सदाम पुत्र मोहम्मद असीमुद्दीन वासी बढ़ी चातर जिला कटिहार बिहार, समी उल्हा मंजुरी पुत्र फहीम मंसुरी वासी बदहरवा लखनसेन जिला पूर्वी चंपारन बिहार, कर्ण कुसवाह पुत्र रामअवतार वासी गाँव पोबाया जिला शाहजहांपुर यूपी, हरिहर पुत्र सिताराम वासी गाँव जीहरी पोखर जिला समस्तीपुर बिहार, साधन मिर्धा पुत्र बिजोय मिर्धा वासी गाँव पुरबा तरंगपुर जिला दिनाजपुर पश्चिम बंगाल सभी हाल झुग्गी नजदीक वाटर ट्रिटमैन्ट प्लाट एमआई ई पार्ट-बी बहादुरगढ के तौर पर की गई। आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करके पुलिस चौकी एमआईई के एरिया से काबू किया गया।
थाना प्रबंधक ने बताया कि एमवाई पार्ट बी में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में कार्यरत जावन सेख निवासी जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल ने शिकायत देते हुए बताया था कि 18 मार्च 2022 की रात होली के त्यौहार पर कंपनी में सभी कर्मचारी स्पीकर पर गाने बजा कर नाच रहे थे। कंपनी के पास मौजूद झुग्गियों से दो लड़के तनवीर व मवसीर जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, दोनों कंपनी के गेट पर आकर नाचने की जिद करने लगे। जिनको गार्ड ने मना किया तो गार्ड से उनकी कहासुनी हो गई। दोनों वहां से चले गए और करीब 15 मिनट बाद में दोनों लड़के अपनी झुग्गियों से 6/7 अन्य व्यक्तियों को लेकर आए। उनके हाथों में लाठी, डंडे व ईट पत्थर थे। सभी ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। ईट पत्थर व लाठी डंडों से लगी चोटों के कारण वह और उसका साथी सरीफुल सेख घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सरीफुल वहीं गिर गया। जिसे उपचार के लिए बहादुरगढ़ में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। एमआई पार्ट दो में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में कार्यरत सरीफुल सेख निवासी जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठों को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार उपरोक्त सभी आठों आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।