बेरी/झज्जर
संगठित अपराधों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष रूप से गठित की गई स्पेशल टास्क फोर्स की बहादुरगढ़ यूनिट की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। निरीक्षक विवेक मलिक के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना बेरी क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ अति वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ बहादुरगढ़ यूनिट के प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि एसटीएफ हरियाणा की बहादुरगढ़ यूनिट की एक टीम द्वारा अवैध हथियार देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को बेरी के एरिया से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की एक टीम पुलिस चौकी शहर बेरी के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेश उर्फ कुकू पुत्र कुलबीर निवासी रामबास जिला चरखी दादरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ जिला झज्जर, चरखी दादरी व महिंदरगढ़ में हत्या, धोखाधड़ी, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना कनीना (जिला महेंद्रगढ़) के एरिया में वर्ष 2010 में हुई हत्या की एक वारदात में उक्त आरोपी फरार चल रहा था। जबकि इसी वारदात के अन्य आरोपियों को उम्र कैद की सजा माननीय अदालत द्वारा सुनाई जा चुकी है। इसके पश्चात वर्ष 2016 मे थाना बेरी क्षेत्र में हुई हत्या की एक वारदात में उपरोक्त आरोपी को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही थी। वहीं थाना बाढड़ा में भी आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जाली शास्त्र लाइसेंस बनाने का मामला दर्ज हुआ था। उपरोक्त मामले में भी आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना बेरी व चरखी दादरी में लड़ाई झगड़ा, मारपीट व जान से धमकी देने के मामले भी दर्ज हैं। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी बेरी में तैनात मुख्य सिपाही अशोक कुमार की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।