झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को हथियारों के बल पर बैंक से लूटपाट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी वन बहादुरगढ़ निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक माछरौली के मैनेजर वेदपाल ने दरखास्त देते हुए बताया था कि 21 सितंबर 2020 को पंजाब नेशनल बैंक में नकाबपोश 5 लड़के बैंक में घुसे और बैंक के अंदर हवाई फायर कर दिया। बैंक स्टाफ व ग्राहकों को गोली मारने की धमकी देकर कैशियर से 7,11,331 रुपये व गार्ड से उनका हथियार छीन कर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को पकड़ने के संबंध में एसपी झज्जर वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। सीआईए बहादुरगढ़ वन में तैनात सहायक उपनिरीक्षक पुनीत कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी परविंदर उर्फ चीमा निवासी गांव मातन जिला झज्जर को झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी से वारदात के दौरान सिक्योरिटी गार्ड का छीना हुआ हथियार व बैंक से लूटी हुई राशि में से 11500 रुपये नगदी बरामद की गई। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।