बहादुरगढ़
हथियार के बल पर मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन छीनने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी एचएल सिटी बहादुरगढ़ ने बताया कि पवन निवासी मेहंदीपुर डाबौदा ने शिकायत देते हुए बताया कि वह 04 जनवरी 2022 की रात को नुना माजरा से अपने घर मेहंदीपुर डाबौदा जा रहा था। जब वह पावर हाउस से आगे पहुंचा तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो नौजवान लड़के आए। दोनों ने अपनी बाइक हटा कर उसे जबरदस्ती रुकवाया। उसे बाइक से नीचे गिरा दिया और हथियारो के बल पर उससे नगद रुपये मोबाइल फोन और उसकी मोटरसाइकिल छीन कर मौके से फरार हो गए। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी वसीम अकरम के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। चौकी की एक पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गांव बुपनिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान मनजीत निवासी गांव बुपनिया के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से उपरोक्त वारदात में छिनी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।