कोरोना काल मे दिल्ली के पहाड़ गंज को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पहाड़ गंज के स्थानीय निवासियों ने एक पहल करते हुए समय समय पर मंदिरों व सामाजिक संस्थानों में हवन का आयोजन किया है । साथ ही हवन कुंड को क्षेत्र के काफी हिस्सो में घुमाया जाता है । जहाँ सभी लोग हवन कुंड में समिधा अर्पण कर सकते है। जिससे क्षेत्र की वायु भी शद्ध हो रही है। मनीष चड्ढा ने हमे बताया कि हमे मिलकर इसी प्रकार मंदिर में व सामाजिक संस्थानों में हवन करना चाहिए साथ ही परिक्रमा भी जिससे अन्य लोग भी जागरूक हो सके। इस मौके पर मनीष चड्ढा के साथ साथ विजय मेहरा, ममता मेहरा , दामिनी चंदेल व उनकी टीम के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
