बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात मुख्य सिपाही सचिन कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को गांव सराय औरंगाबाद में स्थित बीपीएल प्लाटों के सामने खाली दुकान से अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से अवैध रूप से बेचने के लिए रखे हुए देशी शराब के 72 पव्वे बरामद हुए। शराब के साथ पकड़े गए आरोपी पूछताछ में पहचान सुमित निवासी गांव सराय औरंगाबाद के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।