रॉबिन उथप्पा और कप्तान गौतम गंभीर के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने लाहौर लायंस को 4 विकेट से हराया स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण ने लॉयंस को 151 रन के स्कोर पर रोकने में शानदार गेंदबाजी की। गेंदबाज नारायण ने चार ओवर में मात्र नौ रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। लाहौर लॉयंस की टीम 11वें ओवर के बाद लड़खड़ा गई। लॉयंस को 11वें ओवर में एक विकेट पर 75 रन था लेकिन 16 वें ओवर तक उसने अपने छह विकेट 103 रन तक गंवा दिए। अकमल ने आखिरी चार ओवर में ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए लॉयंस को 151 रन तक पहुंचाया।
