ABVP ने DU छात्र संघ चुनाव में सभी 4 सीटों. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर कब्जा कर लिया है. बीजेपी छात्र संगठन ABVP ने 18 साल बाद ऐसी जीत हासिल की अध्यक्ष पद के लिए मोहित नागर प्रवेश मलिक उपाध्यक्ष, कनिका शेखावत सचिव तो आशुतोष माथुर संयुक्त सचिव बने हैं.
